बिलासपुरशहर की एक महिला ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। साइबर अपराधियों ने खुद को क्राइम ब्रांच अधिकारी बताकर पहले उसे अश्लील वीडियो देखने के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी, फिर केस दर्ज होने और गिरफ्तारी का डर दिखाकर उससे कुल 8 लाख 45 हजार रुपए ऐंठ लिए। डरे-सहमे माहौल में महिला ने शुरुआत में किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन बाद में सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई।

क्राइम ब्रांच अफसर बनकर किया कॉल
सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला को एक सप्ताह पहले अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए कहा कि महिला बच्चों की पोर्न सामग्री देखती है, और इस पर उनके खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। यह सुनते ही महिला घबरा गई।

डिजिटल अरेस्ट और जेल भेजने की धमकी
ठगों ने महिला को जांच में सहयोग न करने पर जेल भेजने और डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी दी। साथ ही यह भी कहा कि यदि उसने किसी से घटना साझा की, तो टीम उसके घर तक पहुंच जाएगी। लगातार डराने और धमकाने के बीच महिला ने परिजनों को भी जानकारी नहीं दी।

किश्तों में ठगे लाखों रुपए
ठगों की बातों में आकर महिला ने अलग-अलग किश्तों में कुल 8 लाख 45 हजार रुपए बताए गए बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। पैसे देने के बाद भी ठगों का दबाव बना रहा, जिससे महिला मानसिक रूप से टूटने लगी।

अंततः पहुंची थाने, केस दर्ज
लगातार हो रही ब्लैकमेलिंग से परेशान महिला ने आखिरकार हिम्मत जुटाकर सिविल लाइन थाने में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here