CM साय ने दिया फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इन दिनों जापान प्रवास पर हैं और वहाँ उन्होंने ओसाका में आयोजित प्रतिष्ठित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में राज्य की निवेश संभावनाओं को दुनिया के सामने रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्राकृतिक संसाधनों, प्रतिभाशाली मानवबल और उद्योग-अनुकूल नीतियों का अद्भुत संगम है। उन्होंने जापानी निवेशकों से आह्वान किया कि वे राज्य की विकास यात्रा में भागीदार बनें।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सरताज फूड्स, ओसाका को छत्तीसगढ़ में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का प्रस्ताव दिया। यह 11.45 मिलियन डॉलर (लगभग ₹100 करोड़) का निवेश होगा। इससे किसानों को नए अवसर मिलेंगे और युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि यह परियोजना राज्य की कृषि-आधारित अर्थव्यवस्था को और मजबूत करेगी।
इसके अलावा मुख्यमंत्री साय ने मोराबु हंशिन कंपनी के प्रेसिडेंट नाओयुकी शिमाडा से मुलाकात की। यह कंपनी इंजीनियरिंग और वर्कफोर्स सॉल्यूशंस में अग्रणी है। बैठक में कौशल प्रशिक्षण और वर्कफोर्स एक्सचेंज पर चर्चा हुई, जिससे छत्तीसगढ़ के युवाओं को वैश्विक अवसर मिलने का मार्ग खुलेगा।
कार्यक्रम में राज्य के अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ की ताकतों का भी विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया—खनिज संपदा, उद्योग के लिए सक्रिय सिंगल विंडो सिस्टम, आधुनिक औद्योगिक ढाँचा और निवेशकों को सहज वातावरण। जापानी प्रतिनिधियों ने विशेष रूप से फूड प्रोसेसिंग, तकनीक और वर्कफोर्स डेवलपमेंट के क्षेत्र में गहरी रुचि दिखाई।
मुख्यमंत्री साय ने कहा—“छत्तीसगढ़ निवेश-अनुकूल माहौल देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ओसाका में हुई चर्चाएँ किसानों को सशक्त बनाएँगी, युवाओं को रोजगार देंगी और विकसित छत्तीसगढ़ की नींव और मजबूत करेंगी।”
वर्ल्ड एक्सपो 2025 में छत्तीसगढ़ की धूम
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वर्ल्ड एक्सपो 2025 के भारत मंडपम में स्थापित छत्तीसगढ़ पैवेलियन का भी दौरा किया। यहाँ प्रदेश की संस्कृति, परंपरा और आधुनिक प्रगति को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। उद्घाटन दिवस पर ही छत्तीसगढ़ पैवेलियन में 22 हजार से अधिक दर्शक पहुँचे।
पवेलियन में आदिवासी कला, हस्तशिल्प, बुनाई, हर्बल उत्पाद और पर्यटन स्थलों के साथ-साथ राज्य की औद्योगिक क्षमता और निवेश संभावनाओं को भी दिखाया गया। अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों ने विशेष रूप से बस्तर आर्ट, बांस उत्पादों और लोकसंगीत प्रस्तुतियों की खूब सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा—“छत्तीसगढ़ आज परंपरा और आधुनिकता के अद्भुत संगम के साथ दुनिया के सामने उभर रहा है। वर्ल्ड एक्सपो जैसे मंच पर हमारी भागीदारी यह संदेश देती है कि छत्तीसगढ़ केवल भारत ही नहीं, बल्कि वैश्विक साझेदारी का भी एक मजबूत केंद्र बन सकता है।”
इस पूरे दौरे ने छत्तीसगढ़ की एक नई और सकारात्मक छवि अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थापित की है—एक ऐसा राज्य, जो अपनी संस्कृति को संजोते हुए वैश्विक निवेश और विकास की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।