बिलासपुर।  डॉक्टर सी वी  रामन विश्वविद्यालय में राज्य छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ी महोत्सव 11 नवंबर से 23 नवंबर तक होगा। 7 दिनों तक छत्तीसगढ़ी भाषा से संबंधित शब्दों के अर्थ एवं लोकोक्तियां, आलेख, शोध पत्र, प्रश्नोत्तरी, छत्तीसगढ़ी फिल्म फेस्टिवल, छत्तीसगढ़ी गायन वादन प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ी व्यंजन पाक कला प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । . 

विश्वविद्यालय के  कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया कि विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ी लोक कला एवं संस्कृति केंद्र तथा छत्तीसगढ़ी शोध एवं सृजन पीठ की स्थापना की गई है।  इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ की मूल संस्कृति लोक कला को संरक्षित करना है। साथ ही भावी युवा पीढ़ी को मूल रूप में यह हस्तांतरित हो इसके लिए भी कार्य करना उद्देश्य है। छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के अवसर पर विवि में सात दिवसीय महोत्सव का आयोजन रखा गया है।  यह आयोजन 11 नवंबर से 23 नवंबर तक निरंतर होगा। इसमें छत्तीसगढ़ी लोककला, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन, फिल्म, बोलचाल, आलेख, शोध पत्र सहित अनेक आयोजन होंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्राध्यापकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के लिए अनेक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगीं। विद्यार्थी अपने प्राध्यापकों के माध्यम से सीधे जोड़कर इसमें शामिल हो सकते हैं। सभी कार्यक्रम विश्वविद्यालय में ही आयोजित किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ की लोक कला संस्कृति केंद्र के अध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक डॉ अरविंद तिवारी ने बताया कि इस आयोजन में सभी को छत्तीसगढ़ की वास्तविक और मूल संस्कृति सभ्यता से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। खासकर युवा अपने छत्तीसगढ़ को एक नजर से समझ और देख पाएंगे।

यह होंगे आयोजन –

11 नवंबर-  छत्तीसगढ़ी भाषा से संबंधित शब्दों का अर्थ एवं लोकोक्तियां का अर्थ सहित प्रविष्टि।

12 नवंबर – आलेख शोध पत्र की प्रस्तुति।

13 नवंबर- छत्तीसगढ़ी कला एवं संस्कृति पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता।

15 नवंबर-  छत्तीसगढ़ी चलचित्र महोत्सव फिल्म फेस्टिवल।

17 नवंबर – विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिये छत्तीसगढ़ी परंपरा अनुसार गायन वादन प्रतियोगिता।

23 नवंबर – छत्तीसगढ़ी व्यंजन पाक कला प्रतियोगिता।

23 नवंबर – सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं समापन समारोह।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here