मुख्यमंत्री साय ने दी बधाई, कहा- नारी शक्ति और आत्मविश्वास की जीत
रायपुर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्वविजेता बनने की ऐतिहासिक उपलब्धि में छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से प्रदेश का नाम रोशन किया है। कवर्धा की रहने वाली आकांक्षा टीम में फिजियोथैरेपिस्ट और स्पोर्ट्स साइंस एक्सपर्ट के रूप में जुड़ी रहीं और खिलाड़ियों की फिटनेस, रिकवरी व प्रदर्शन को उच्च स्तर पर बनाए रखने में उनका अहम योगदान रहा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आकांक्षा के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह राज्य के लिए गर्व की बात है कि छत्तीसगढ़ की प्रतिभाशाली बेटी ने विश्वविजेता टीम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि आकांक्षा पहले भी छत्तीसगढ़ महिला क्रिकेट टीम और अंडर-19 भारतीय महिला टीम से जुड़ी रही हैं, और उनका वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा समर्पण उन्हें खास बनाता है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा- “यह जीत केवल क्रिकेट की नहीं, बल्कि नारी शक्ति, परिश्रम और आत्मविश्वास की जीत है। हमें गर्व है कि इस गौरवमयी पल में छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।”
उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और आकांक्षा सत्यवंशी को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि प्रदेश की बेटियों को अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा देगी।













