राज्य की पहली खिलाड़ी बनीं जो वर्ल्ड कप कबड्डी टीम में शामिल हुईं

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की धरती एक बार फिर खेल जगत में गर्व से सिर ऊँचा कर रही है। कोरबा जिले के पाली के पास स्थित ग्राम केराकछार की संजू देवी का चयन दूसरे वर्ल्ड कप महिला कबड्डी चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ है। यह प्रतियोगिता 15 से 25 नवंबर तक ढाका (बांग्लादेश) में आयोजित की जाएगी।
संजू देवी छत्तीसगढ़ की पहली महिला खिलाड़ी हैं, जो कबड्डी वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।


तेहरान एशियन चैंपियनशिप में जीता था गोल्ड मेडल

इससे पहले संजू देवी ने छठवीं महिला एशियन कबड्डी चैंपियनशिप, तेहरान (ईरान) में गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया था। अब उन्होंने तीन कठिन चयन चरणों को पार करते हुए वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में अपनी जगह सुनिश्चित की है।


गुजरात में चल रहा अंतिम प्रशिक्षण शिविर

संजू देवी इस समय साईं सेंटर, गांधी नगर (गुजरात) में चल रहे अंतिम प्रशिक्षण शिविर में शामिल हैं। यह शिविर 27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश की 25 शीर्ष महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं।
संजू ने इससे पहले हरियाणा के सोनीपत में हुए दूसरे और तीसरे प्रशिक्षण शिविर में भी शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे चयनकर्ताओं का ध्यान उनकी ओर गया।


राज्य की पहली वर्ल्ड कप खिलाड़ी

खेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के गठन के बाद यह पहली बार है जब राज्य की किसी खिलाड़ी का भारतीय वर्ल्ड कप टीम में चयन हुआ है।


कोच राठौर ने कहा- “लाखों में एक हैं संजू देवी”

संजू ने तीन साल पहले बी.आर. यादव स्मृति राज्य प्रशिक्षण केंद्र, बहतराई बिलासपुर में कबड्डी का प्रशिक्षण शुरू किया था।
उनके कोच दिल कुमार राठौर ने उन्हें कबड्डी की बारीक तकनीक और फिटनेस के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि

“संजू पहले लेफ्ट साइड रेडर थीं, पर अब वे लेफ्ट और राइट दोनों साइड से रेडिंग कर सकती हैं। लाखों खिलाड़ियों में एक ही ऐसा खिलाड़ी होता है जो दोनों साइड से रेड कर सके, और संजू उनमें से एक हैं।”

कोच ने आगे कहा कि उनका सपना है कि संजू देवी अगले साल जापान में होने वाले एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करें।


प्रदेश में खुशी की लहर, बधाइयों की झड़ी

संजू देवी की इस उपलब्धि पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग, कबड्डी संघ और प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
संचालक तनुजा सलाम, सहायक संचालक ए. एक्का, प्रशिक्षक राकेश टोप्पो, दिलीप सिंह, रश्मि तिर्की, और छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के अध्यक्ष शशिकांत बघेल ने कहा कि यह राज्य के लिए गर्व का क्षण है।


ढाका में दिखाएंगी दम

अब संजू देवी बांग्लादेश की राजधानी ढाका में होने वाले वर्ल्ड कप में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। यह प्रतियोगिता पहले हैदराबाद में प्रस्तावित थी, लेकिन प्रो कबड्डी लीग के कारण स्थान बदल दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here