प्रावीण्य सूची में दसवीं से किसी को नहीं, 12वीं में तीन को जगह मिली
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले 64.60 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75.15 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 12वीं बोर्ड की परीक्षा में जिले के तीन विद्यार्थियों ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है।
12वीं बोर्ड परीक्षा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला उसलापुर तखतपुर की छात्रा तनु यादव ने 96.60 प्रतिशत अंक लेकर मेरिट में राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है। इसी विद्यालय की नीलू प्रिया उइके ने 95.40 प्रतिशत अंक लेकर आठवां स्थान प्राप्त किया है। भारत माता हायर सेकेन्डरी स्कूल बिलासपुर के छात्र लवेश गोयल ने भी 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट में आठवां स्थान प्राप्त किया है। इधर दसवीं बोर्ड में किसी को जगह नहीं मिली। टॉपर की सूची में सरस्वती शिशु मंदिर तिलकनगर और सेंट जोसेफ स्कूल अमेरी रोड को प्रायः जगह मिलती रही ह ।
जिले की 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 64.60 प्रतिशत उत्तीर्ण विद्यार्थियों में से 67.95 प्रतिशत बालिकायें तथा 60.76 प्रतिशत बालक हैं। परीक्षा में कुल 31हजार 626 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें16 हजार 898 बालिकायें तथा 14 हजार 728 बालक हैं। इनमें 31 हजार 610 विद्यार्थियों के नतीजे घोषित किये गये। प्रथम श्रेणी में 8243 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिनमें 4871 बालिकायें तथा 3372 बालक हैं। कुल उत्तीर्ण विद्यार्थियों में 11480 बालिकायें तथा 8942 बालक हैं।
12वीं बोर्ड परीक्षा कुल 75.15 प्रतिशत उत्तीर्ण विद्यार्थियों में 80.44 प्रतिशत बालिकायें और 69.73 प्रतिशत बालक हैं। कुल 22029 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए जिसमें से 22004 विद्यार्थियों का परिणाम घोषित किया गया। इनमें 8958 बालिकायें तथा 7581 बालक उत्तीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी में 6118 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिनमें 3647 बालिकायें और 2471 बालक हैं।
कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।