बिलासपुर। हाई कोर्ट के आदेश के बाद अब प्रशासन हाई कोर्ट से लेकर चकरभाठा एयरपोर्ट तक जाने वाली सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराने की तैयारी में जुट गया है। बिल्हा एसडीएम ने इस संबंध में सभी जिम्मेदार अधिकारियों और व्यापारियों की बैठक बुलाई, जिसमें तय किया गया कि गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की मुनादी कराई जाएगी और शनिवार से टीम सड़क खाली कराने निकलेगी। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
दरअसल हाई कोर्ट परिसर से चकरभाठा मार्केट होते हुए बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट तक की मुख्य सड़क लंबे समय से जाम और अव्यवस्था का शिकार रही है। सड़क किनारे फल-सब्जियों के ठेले, गुमटी और दुकानदारों द्वारा रखा गया सामान यातायात को लगातार बाधित करता है। वाहन चालक भी मनमाने ढंग से गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति और बिगड़ जाती है। बताया जा रहा है कि नगर पालिका के कुछ अफसरों की शह पर यह अतिक्रमण लगातार बढ़ता रहा।
इसी समस्या को गंभीर मानते हुए हाई कोर्ट ने 5 अगस्त को आदेश जारी कर साफ कहा था कि सड़क किनारे के अतिक्रमण तत्काल हटाए जाएं और यातायात व्यवस्था सुधारी जाए। आदेश के पालन में बिल्हा एसडीएम ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी चकरभाठा, सीएमओ बोदरी और व्यापारियों को बैठक में बुलाकर निर्देश दिए।
बैठक में प्रशासन ने साफ कर दिया कि पहले समझाइश दी जाएगी, लेकिन अगर इसके बाद भी कब्जा खाली नहीं किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका के अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है कि सड़क के दोनों किनारों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त न किया जाए। साथ ही अव्यवस्थित पार्किंग करने वालों पर भी अब शिकंजा कसा जाएगा।