बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाधिवक्ता, अतिरिक्त एवं उप-महाधिवक्ता तथा विधि अधिकारियों द्वारा कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि जमा करने की सराहना की है। इस बारे में एक ट्वीट कर उन्होंने आभार व्यक्त किया है।


महाधिवक्ता कार्यालय की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में कोरोना पीड़ितों के लिए राहत राशि जमा की गई है। महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने 75 हजार रुपये, एडिशनल एडवोकेट जनरल फौजिया मिर्जा ने 65 हजार रुपये, डिप्टी एडवोकेट जनरल  हरप्रीत सिंह अहलूवालिया ने भी 65 हजार रुपये और चंद्रेश श्रीवास्तव ने 60 हजार रुपये की सहायता राशि जमा की है। इसके अलावा सभी विधि अधिकारियों ने स्वेच्छापूर्वक राशि जमा की है। मुख्यमंत्री सहायता कोष में महाधिवक्ता कार्यालय के विधि अधिकारियों ने 4 लाख 76 हजार 951 रुपये का योगदान किया है। दूसरी ओर आफिस के कर्मचारियों ने 68 हजार 316 रुपये जमा कराये हैं। इस प्रकार महाधिवक्ता कार्यालय से कुल 5 लाख 45 हजार 267 रुपये की सहायता कोरोना पीड़ितों के लिए दी गई है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here