बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम अल्पप्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी भी थे। बघेल ने पूर्व विधायक स्व. बलराम सिंह ठाकुर के निवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मुलाकात की। इसके पश्चात् वे लालखदान में कांग्रेस नेता अभय नारायण राय के निवास पर आयोजित एक पारिवारिक समारोह में सम्मिलित हुए। कांग्रेस नेता बड़ी संख्या में यहां उपस्थित थे। सीएमडी कॉलेज प्रशासनिक समिति के चेयरमेन संजय दुबे ने भी इस मौके पर उनसे मुलाकात कर सम-सामयिक विषयों पर चर्चा की। वे रात्रि में वापस रायपुर रवाना हो गये।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here