रायपुर : बिहार विधानसभा चुनाव और मध्यप्रदेश उपचुनाव के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे के बाद आज मध्यप्रदेश में जनता से रूबरू होंगे. सीएम बघेल दतिया, भांडेर और ग्वालियर में चुनावी सभा करेंगे.इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचे. उन्होंने राहुल गांधी से सौजन्य मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने उन्हें छत्तीसगढ़ राज्योत्सव-2020 में शामिल होने का न्यौता भी दिया.मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उन्हें जानकारी दी कि कोविड-19 के कारण राज्योत्सव का कार्यक्रम संक्षिप्त रूप से आयोजित किया जा रहा है. राज्योत्सव के अंतर्गत ‘राज्य अलंकरण समारोह‘ के आयोजन के साथ ही ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना‘ के तहत राज्य के 19 लाख किसानों को तीसरी किश्त की राशि प्रदाय की जाएगी.
बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिहार विधानसभा चुनाव और मध्यप्रदेश उपचुनाव के स्टार प्रचारक हैं. पिछले दिनों उन्होंने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था.