पत्रकार बहनों से राखी बंधवाकर बोले – ‘आप की सुरक्षा और सम्मान मेरी जिम्मेदारी’

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूरे दिन बहनों के बीच समय बिताया। जशपुर के गृहग्राम बगिया से उन्होंने जशपुर एक्सप्रेस का शुभारंभ किया और बिहान योजना से जुड़ी 12 दीदियों को राखी के उपहार के रूप में ई-रिक्शा भेंट किए। खुद भी एक ई-रिक्शा में बैठकर उन्होंने बगिया का चक्कर लगाया और कहा—

“ये ई-रिक्शा पर्यावरण के अनुकूल हैं, कम खर्च में चलेंगे और बहनों को रोज़गार देंगे।”

महिला सशक्तिकरण और योजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार छत्तीसगढ़ की हर बहन की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, तेंदूपत्ता समर्थन मूल्य बढ़ाने और अटल डिजिटल सुविधा केंद्र जैसी योजनाओं की जानकारी दी।

बगिया कैंप कार्यालय में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित बहनों ने मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांधी और दीर्घायु की कामना की। मुख्यमंत्री ने जशपुर में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, फिजियोथेरेपी कॉलेज, उद्यानिकी कॉलेज, 200 बिस्तरों का अस्पताल और प्रदेश का पाँचवाँ पावर प्लांट स्थापित करने की स्वीकृति का भी ऐलान किया।

पत्रकार बहनों का स्नेह और आशीर्वाद

रायपुर के पुलिस लाइन हेलीपैड पर पत्रकारिता जगत से जुड़ी बहनों ने भी मुख्यमंत्री को राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने कहा—

“ये प्रेम और विश्वास का बंधन मुझे हर दिन अपनी जिम्मेदारियाँ और निष्ठा से निभाने की शक्ति देगा।”

उन्होंने सभी बहनों को सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि की शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम में मौजूद रहे

इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, स्व-सहायता समूह की दीदियाँ और हितग्राही महिलाएँ बड़ी संख्या में मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here