सिम्स ऑडिटोरियम में रजक युवा गाडगे सम्मेलन में लिया हिस्सा
बिलासपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बिलासपुर पहुंचे। उनका हेलिकॉप्टर डीपीएस स्कूल स्थित हेलीपैड पर उतरा, जहां जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनका फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री यहां सिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित रजक युवा गाडगे सम्मेलन में भाग लेने आए हैं। हेलीपैड पर उनका स्वागत करने वालों में विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, सुशांत शुक्ला, क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, संभाग आयुक्त सुनील जैन, आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे।