बिलासपुर। जिला पुलिस ने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो, दिल्ली की ओर से मिली सूचना के आधार पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
सरकंडा थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर ने बताया कि एनसीआरबी नई दिल्ली की साइबर सेल से इस बारे में सूचना भेजी गई थी। आईपी एड्रेस और मोबाइल फोन नंबर के आधार पर इनकी तलाश की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया। इनमें एएन तिवारी (58 वर्ष) बंधवापारा, कृष्णा सूर्यवंशी (48 वर्ष) बंधवापारा और राहुल सोनी (21 वर्ष), चांटीडीह शामिल हैं। आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बच्चों और महिलाओं की अश्लील फोटो और वीडियो वायरल किये थे। सभी के खिलाफ धारा 67 क, 76 ख आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपियों को पकड़ने में उप निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, प्रधान आरक्षक अरविन्द सिंह, आरक्षक आशीष राठौर व तरुण केशरवानी की अहम् भूमिका रही।