बिलासपुर। प्रति वर्ष की भांति प्रदेश के विभिन्न जिलों में हस्तशिल्प के क्षेत्र में कार्यरत पंजीकृत शिल्पियों के एक-एक बच्चे को भारतीय शिल्प संस्थान जयपुर में शिक्षा प्राप्त करने की निशुल्क सुविधा दी जाएगी, जिसके लिए आवेदन 26 जून तक आमंत्रित किया गया है।
शिल्पियों के जो बच्चे 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण हो तथा न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष हो उनको शिल्प डिजाईन एवं तकनीकी विकास शिक्षा के वर्षीय डिग्री पाठयक्रम, बैचलर आफ डिजाइन में प्रवेश दिलाया जाएगा। सत्र में लगने वाला व्यय छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा वहन किया जावेगा। इस हेतु आवेदन पत्र दिनांक 20 जून शाम 5.30 बजे तक छत्तीसगढ़ हस्तषिल्प विकास बोर्ड नर्मदा नगर बिलासपुर के कार्यालय में जमा किया जा सकता है। आवेदन पत्र का विस्तृत विवरण कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। इस संबंध में दूरभाष नम्बर 07752-417963, या मोबाइल नम्बर 9174008964 पर संपर्क किया जा सकता है।