बिलासपुर। कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोग आगे आ रहे हैं और अपना सहयोग देने में भूमिका निभा रहे हैं। इसी तारतम्य में उच्च-न्यायालय अधिवक्ता योगेश चंद्र शर्मा, मनीष शर्मा, प्रतीक शर्मा, सुनीता जैन, विवेक शर्मा एवं राजा शर्मा ने 30 पीपीई किट प्रदान किये।

तेलीपारा की संस्था होनहार मनिहारी एसोसियेशन की ओर से कोरोना उपचार में काम आने वाले 70 फेस शील्ड प्रदान किये गये।

कोविड 19 के सैम्पल लेने के लिए राजनांदगांव के अमित अग्रवाल ने सैम्पल कलेक्शन बूथ प्रदान किया है। इस बूथ को आज ही स्थापित कर लिया गया है तथा इससे सैम्पल कलेक्शन भी किया गया। सिम्स प्रबंधन ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सहयोग प्रदान करने वाले इन सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here