बिलासपुर। CIMS में पदस्थ डेमोंस्ट्रेटर डॉक्टर संजय बंजारे और उनकी पत्नी पल्लवी मिश्रा बंजारे पर रायगढ़ में धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है।

पूरा मामला रायगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। रेलवे बंगालीपारा निवासी चंदन सिंह ने FIR दर्ज करवाई है कि साल 2024 में उनकी मुलाकात डॉक्टर संजय बंजारे और उनकी पत्नी से हुई थी। दोनों ने उन्हें रायपुर के धरसींवा स्थित मठपुरैना में खसरा नंबर 202/337, कुल 1250 वर्गफुट की ज़मीन और उस पर बने 850 वर्गफुट के मकान को बेचने की डील की थी। जमीन की कुल कीमत 47 लाख तय हुई थी, जिसमें से चंदन ने 15 लाख 50 हजार रुपये नकद, ऑनलाइन और चेक के जरिए दे दिए।

चंदन को बताया गया था कि 4 महीने के भीतर रजिस्ट्री हो जाएगी, लेकिन काफी वक्त बीत जाने के बाद भी न तो रजिस्ट्री हुई और न ही कोई जवाब मिला। इसी दौरान चंदन को पता चला कि वही जमीन तीन और लोगों को भी बेची जा चुकी है।

जब चंदन ने बंजारे दंपती से पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। मजबूर होकर चंदन ने रायगढ़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि 27 अप्रैल 2025 को जब चंदन ने दोबारा पैसे मांगे, तो डॉ. संजय ने उन्हें बिलासपुर के दयालबंद में बुलाकर 15 लाख रुपये का ICICI बैंक का चेक दिया। लेकिन जब चंदन ने यह चेक 3 मई को बैंक में जमा किया, तो वह बाउंस हो गया।

रायगढ़ पुलिस ने डॉ. संजय बंजारे और उनकी पत्नी के खिलाफ BNS की धारा 3(5), 318(4) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। अब डॉक्टर संजय को गिरफ्तार कर रायगढ़ ले जाया गया है। उनकी पत्नी की भूमिका की भी जांच चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here