फिजियोलॉजी और टीबी–चेस्ट विभाग में नए कोर्स शुरू, मेडिसिन विभाग में भी सीटें बढ़ीं

बिलासपुर। राज्य संचालित छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (CIMS), बिलासपुर ने इस वर्ष अपनी शैक्षणिक क्षमता को और बढ़ाते हुए 21 नई एमडी/एमएस सीटों को जोड़ा है। पिछले वर्ष जहां कुल 68 सीटें उपलब्ध थीं, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 89 हो गई है। इन अतिरिक्त सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया फिलहाल जारी है।

दो विभागों में नए एमडी कोर्स शुरू

संस्थान के फिजियोलॉजी और टीबी एवं चेस्ट विभाग को चार–चार सीटों के साथ नए एमडी कार्यक्रम शुरू करने की मंजूरी मिली है। राज्य सरकार ने दोनों विषयों के लिए एसेंशियलिटी सर्टिफिकेट जारी कर दिया है, जो मेडिकल शिक्षा के विस्तार के लिए आवश्यक औपचारिकता है।

TB – चेस्ट विभाग की मान्यता बहाल करने की तैयारी

टीबी एवं चेस्ट विभाग की मान्यता पहले NMC द्वारा निरस्त कर दी गई थी। यह कार्रवाई उस समय की गई थी जब विभाग के प्रोफेसर स्तर के पद रिक्त हो गए थे—पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. पुनीत भारद्वाज के निधन के बाद कोई वरिष्ठ फैकल्टी उपलब्ध नहीं थी। अब विभाग में नियुक्तियाँ पूरी होने लगी हैं और मान्यता बहाल करने की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।

मेडिसिन विभाग में भी सीटें बढ़ीं

राज्य सरकार ने मेडिसिन विभाग की क्षमता बढ़ाते हुए एमडी सीटों की संख्या 8 से बढ़ाकर 13 कर दी है। इससे पोस्टग्रेजुएट मेडिकल शिक्षा में पढ़ने की इच्छा रखने वाले छात्रों को अधिक अवसर मिलेंगे।

अफिलिएशन के लिए NMC को भेजा जाएगा प्रस्ताव

CIMS प्रबंधन ने तीनों विभागों के लिए आयुष एवं स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में संबद्धता (अफिलिएशन) के लिए आवेदन भेज दिया है। विश्वविद्यालय से मंजूरी मिलते ही पूरा प्रस्ताव NMC को अंतिम अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here