केजरीवाल सरकार ने 15 अक्तूबर से दिल्ली में सिनेमा हॉल और साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति दे दी है। बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आदेश जारी किया। अब तक प्रत्येक जोन में केवल दो साप्ताहिक बाजारों को ही खोलने की मंजूरी दी गई थी।कोरोना के चलते लॉकडाउन के बाद से ही दिल्ली में सभी साप्ताहिक बाजारों पर रोक लगा दी गई थी। सिनेमा हॉल अपनी क्षमता की 50 फीसदी सीटों के साथ खुल सकेंगे। साथ ही प्रत्येक शो के बाद पूरे हॉल को सैनिटाइज करना होगा। वहीं, पहले प्रत्येक जोन में दो साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति थी लेकिन अब सभी बाजार खोले जा सकेंगे।हालांकि यह सभी छूट सिर्फ कंटेनमेंट जोन के बाहर ही लागू होंगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस फैसले से गरीब लोगों को काफी राहत मिलेगी।संचालकों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से छह अक्तूबर को जारी दिशा निर्देशों का फिल्म के प्रदर्शन के दौरान पालन करना होगा। साप्ताहिक बाजारों में कोरोना के नियंत्रण को लेकर जारी सभी दिशा निर्देशों और एसओपी का सख्ती से पालन करना होगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here