बिलासपुर।पुलवामा में हुए आतंकी हमले से 46 जवानों के शहीद होने को लेकर देशभर के साथ बिलासपुर में गुस्सा दिखाई दे रहा है। विभिन्न सामाजिक संगठनों, छात्रों, युवाओं द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। इसी कड़ी में तारबाहर रेलवे फाटक से सिरगिट्टी होते हुए बनाक चौक तक नागरिकों ने एक कैंडल मार्च किया गया।
शुक्रवार की रात 8:30 बजे बोहरा समाज ने शहर के शहीद जवान चौक के पास पहुंच कर आमील शेख अली असगर भाई पूना वाले के नेतृत्व मे कैंडल मार्च निकालकर शहीद जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दो मिनट का मौन रखा। गया और केंडल जलाई जिसमें बड़ी संख्या मे समाज के लोग शामिल हुए। बोहरा समाज के लोगों ने पुलावामा मे सैनिकों की शहादत पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को इस दुःखद घड़ी मे संबल और धेर्य मिले, इसकी प्रार्थना की।
मार्च में हिंदुस्तान जिंदाबाद, वंदेमातरम्, भारत माता की जय,आवाज दो हम एक है,आतंकवाद मुर्दाबाद,पुलावामा के शहीद जवान अमर रहे के नारे लगाए। उन्होंने आंतकवादियों को मुंह तोड़ जवाब देने की मांग की।