बिलासपुर। बिलासपुर शहर में लगातार हो रही बिजली कटौती और पेयजल संकट को लेकर पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने भाजपा सरकार और जनप्रतिनिधियों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर की आम जनता अंधेरे में कराह रही है, लेकिन भाजपा के विधायक और मंत्री चैन की नींद सो रहे हैं।
जनता परेशान, नेता बेपरवाह
शैलेश पांडे ने कहा कि शहर के विधायक, केंद्रीय मंत्री और उपमुख्यमंत्री इसी शहर में रहते हैं, फिर भी बिजली-पानी की समस्या से जूझ रही जनता की कोई सुध नहीं ली जा रही। उन्होंने कहा, “भाजपा विधायकों के घर में तो बिजली है, लेकिन आम नागरिकों के घर अंधेरे में डूबे हैं।”
बिजली कटौती से बिगड़ रहा जनजीवन
पूर्व विधायक ने कहा कि बीते दिनों आंधी-तूफान के बाद पूरे दिन और देर रात तक बिजली गुल रही, जिससे लोगों को पानी तक नहीं मिल सका। कई वार्डों में बोरिंग फेल हो गए हैं, बिजली के तार टूट चुके हैं, और ट्रांसफॉर्मर दुरुस्त नहीं किए जा रहे हैं। लोग रात भर परेशान रहे, छोटे-छोटे बच्चे रोते रहे, लेकिन जिम्मेदारों की आंख नहीं खुली।
बिजली दफ्तर में अफसर नदारद, पुलिस जनता को भगा रही
शैलेश पांडे ने आरोप लगाया कि जब जनता शिकायत लेकर बिजली दफ्तर पहुंचती है, तो पुलिस उन्हें भगा देती है। उन्होंने पूछा, “क्या इसी दिन के लिए जनता ने भाजपा को वोट दिया था?”
जन आंदोलन की चेतावनी
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बिजली और पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो बिलासपुर में एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा। “मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को इस पर तत्काल ध्यान देना होगा, वरना विधायक का घेराव किया जाएगा,” उन्होंने कहा।
ट्रिपल इंजन सरकार फेल
पूर्व विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि डबल इंजन नहीं, अब तो ट्रिपल इंजन की सरकार है, लेकिन फिर भी जनता त्रस्त है। न बिजली विभाग में कर्मचारी हैं, न टूटे खंभों की मरम्मत हो रही है। अफसरों की लापरवाही चरम पर है।