बिलासपुर। सिविल लाइन पुलिस ने शहर में घूम घूम कर बाइक चोरी करने वाले तीन आरोपियों और एक खरीदार को गिरफ्तार किया है। इनसे चोरी की 10 मोटरसाइकिल जप्त की गई है। इनमें से दो वाहनों की चोरी की रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाने में दर्ज भी कराई गई थी।

एसपी सिटी उमेश कश्यप, सीएसपी स्नेहिल साहू सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने आज जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी के मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही थी। चोरी की एक बाइक बेचने के संदेह होने में सिविल लाइन पुलिस ने चोरभट्टी कला सकरी के 21 वर्षीय दीपू कौशिक को हिरासत में लिया। उसने पूछताछ में स्वीकार कर लिया कि सोमेश साहू (24 साल) रतनपुर और शिव डहरिया (24 साल) जरहाभाटा के साथ मिलकर वह पार्किंग व सड़कों के किनारे खड़ी बाइक चुरा लेता था। दोनों आरोपियों के अलावा फुलवारी लालपुर थाना जिला मुंगेली के सूरज माथुर को भी गिरफ्तार किया है जो इन वाहनों की खरीदी करता था। पुलिस ने इनसे 10 वाहनों को जप्त किया है जो मुंगेली बिलासपुर और अन्य स्थानों से चुराए गए हैं। इनकी कुल कीमत 5.5 लाख रुपए हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here