प्रधान न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा शनिवार को हाईकोर्ट परिसर स्थित न्यायिक अकादमी के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर एक व्याख्यान भी रखा गया है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
जस्टिस मिश्रा शनिवार की सुबह 10 बजे इस भवन का उद्घाटन करेंगे। न्यायिक अकादमी भवन के अलावा यहां प्रशासनिक भवन व हॉस्टल का निर्माण भी किया गया है। जस्टिस मिश्रा यहां स्थापित की गई स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। इसके बाद वे हाईकोर्ट में आयोजित एक व्याख्यान में उद्बोधन देंगे। उनका दोपहर भोज भी हाईकोर्ट परिसर में ही रखा गया है। सुप्रीम कोर्ट के जज रहते हुए जस्टिस दीपक मिश्रा इसके पहले बिलासपुर हाईकोर्ट आ चुके हैं।
न्यायिक अकादमी अभी तक पुराने हाईकोर्ट भवन में संचालित हो रहा था। 14 सितंबर 2013 को नए भवन की आधारशिला रखी गई थी, जिस पर 28 करोड़ 17 लाख की लागत आई है। भवन में छह अध्ययन कक्ष हैं और दो स्मार्ट क्लास बनाए गए हैं।