बिलासपुर। बिलासपुर से गुजरने वाली 39 गाडियों में यात्रियों की टिकट की जांच की गई तथा रेलवे यात्रा नियमों के विरुद्ध यात्रा करते पाये गये यात्रियों से एक लाख तीन हजार 495 रुपये वसूल किये गए।
इस अभियान में कुल 533 मामलों में कार्रवाई की गई जिसमें बिना टिकट के 48 मामलों से 24 हजार 475 रुपये, अनियमित टिकट के 109 मामलों से 44,050 रुपये, बिना बुक किये गये लगेज के 365 मामलों से 34,340 रूपये, टिकट श्रेणी परिवर्तन के आठ मामलों से 330 रुपये तथा गंदगी फैलाने के तीन मामलों से 300 रुपये का दंड शामिल हैं।
यह अभियान 28 दिसम्बर को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक(समन्वय) पुलकित सिंघल के मार्गदर्शन में तथा सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस.भारतीयन के नेतृत्व में चलाया गया जिसमें वाणिज्य निरीक्षक, सीटीआई, टीटीई एवं आरपीएफ स्टाफ भी शामिल थे।