रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर प्रेस क्लब में रखे गए नव वर्ष मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने रायपुर विकास प्राधिकरण की कॉलोनी में आवास खरीदी पर पत्रकारों को 15% छूट की घोषणा की।
सांध्य दैनिक अग्रदूत में प्रकाशित होने वाले छत्तीसगढ़ी व्यंग स्तंभ जंगलू-मंगलू के गोठ के किताब के रूप में संकलन और प्रकाशन के लिए उन्होंने दो लाख रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने प्रेस क्लब में स्थापित जिम का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एम्स रायपुर के निदेशक डॉ नितिन नागरकर और छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के सचिव गुरु चरण सिंह होरा को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, महापौर एजाज ढेबर, जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा, जनसंपर्क संचालक सौमिल रंजन चौबे तथा अनेक वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे।