बिलासपुर। विकास कार्य में बिलासपुर के पिछड़ने को लेकर भाजपा नेताओं की मौजूदगी में उन पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 15 साल के दौरान छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े शहर बिलासपुर की जो पहचान बना दी गई थी, उसे ठीक करने में हमें समय लग रहा है।
मुख्यमंत्री बघेल 25 फरवरी को करीब 13 माह बाद बिलासपुर के किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने तिफरा फ्लाईओवर, प्लैनेटेरियम सहित 353 करोड रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने आज 264 पुलिस क्वार्टर्स का लोकार्पण लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान स्थित जनसभा में किया। यहीं पर उन्होंने अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय के नए भवन का भी उद्घाटन किया।
इस मौके पर उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सांसद अरुण साव और अन्य भाजपा नेताओं की मौजूदगी में कहा कि मैं नेता जी से कहना चाहता हूं कि रायपुर राजधानी है तो बिलासपुर न्याय धानी। प्रदेश का सबसे बड़ा दूसरा शहर। 15 साल में हमारे बिलासपुर की जो पहचान बना दी गई उसे ठीक करने में हमें समय लग रहा है। कहने में संकोच नहीं है कि थोड़ी बाधा आई, क्योंकि 2 साल के अंतराल में कोरोनावायरस के चलते प्रशासन की व्यस्तता हो गई थी। पर अब बिलासपुर के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। नगर निगम का क्षेत्र इसीलिए बढ़ाया गया है ताकि विस्तार हो तब विकास हो।
उन्होंने कहा जीवनदायिनी अरपा नदी को पुनर्जीवित करने और इसका सौंदर्यीकरण करने के लिए जो भी राशि आवश्यक होगी उपलब्ध कराई जाएगी। हमारे राजगीत की पहली पंक्ति का पहला शब्द अरपा है। यह नदी लाखों लोगों के विस्तार और पेयजल का स्रोत है। विधानसभा की अधिसूचना जारी हो चुकी है, इसलिए यहां पर घोषणा ठीक नहीं है लेकिन लोगों की इस स्वाभाविक चिंता को मैं जानता हूं कि इस नदी पर स्वीकृत किए गए दो एनीकट के चलते सीवरेज का गंदा पानी नदी में आकर जमा ना हो जाए।
मुख्यमंत्री ने बिलासा देवी एयरपोर्ट चकरभाठा से हवाई सेवाएं शुरू हो जाने का जिक्र करते हुए कहा कि यहां से 3 उड़ानें प्रतिदिन हैं। रात में लैंडिंग की भी सुविधा और अन्य स्थानों के लिए भी हवाई सेवाओं की मांग है। इसके लिए अतिरिक्त जमीन सेना के पास है। व्यक्तिगत रूप से वे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिल चुके हैं। सांसद अरुण साव से भी अनुरोध है कि जमीन को जल्द दिलवाने का प्रयास करें। जमीन मिलते ही हम वहां विकास कार्य शुरू करेंगे और बिलासा एयरपोर्ट का विस्तार होगा।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को उन्होंने आश्वस्त किया कि चकरभाठा या प्रदेश में कहीं भी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोलने की वजह से हिंदी माध्यम स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा। सभी स्कूले यथावत चलेंगी और कक्षाएं दो पालियों में लगेंगे।
आम सभा में प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉक्टर शिव डहरिया, विधायक रश्मि सिंह शैलेश पांडे महापौर रामशरण यादव छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित थे।













