रायपुर। सीएम भूपेश बघेल केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से दूरभाष पर छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड-19 की स्थिति और वैक्सीन को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री बघेल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति, यहां मरीजों के उपचार और आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं आदि के संबंध में जानकारी दी।उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन के संबंध में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मुख्यमंत्री बघेल को आश्वस्त किया है कि छत्तीसगढ़ के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here