बिलासपुर। रविवार 17 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां पहुंच रहे हैं। वे यहां ताला महोत्सव का उद्घाटन करेंगे, आईएमए के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे, लिपिकों के सम्मेलन में शामिल होंगे, कुर्मी समाज और मछुआरा समिति के सम्मेलन में शामिल होंगे।

मुंगेली जिले के जरहागांव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में शामिल होने के बाद बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखंड के ताला महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे आनंदा इम्पीरियल व्यापार विहार में इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के राज्य स्तरीय सम्मेलन में शामिल होंगे, जहां बिलासपुर के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण भी होना है। मुख्यमंत्री बघेल इसके बाद कुर्मी छात्रावास, सरकंडा में आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद लिंगियाडीह स्कूल में मछुआरा जन-जागरण सम्मेलन में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे ताला पहुंचेंगे और शाम चार बजे बालोद जिले के पलारी के लिए एसईसीएल हेलिपेड से रवाना होंगे।

उनका कार्यक्रम इस तरह हैः-

सुबह 11.20 बजे- जरहागांव (जिला –मुंगेली) में पिछड़ा वर्ग सम्मलेन।

दोपहर 12.10 बजे- ताला महोत्सव (बिल्हा)

दोपहर 01.00 बजे- एसईसीएल हेलीपेड बिलासपुर।

दोपहर 01.15 बजे- आईएमए का शपथ ग्रहण समारोह, होटल आनंदा इंपीरियल, व्यापार विहार।

दोपहर 1.55 बजे- लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ का सम्मेलन- त्रिवेणी भवन व्यापार विहार।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here