बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर से हैदराबाद और रायपुर के लिये घरेलू विमान सेवा शुरू होने पर केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का आभार जताया है साथ ही बिलासपुर के महत्व को रेखांकित करते हुए यहां से महानगरों के लिये शीघ्र वायुसेवा शुरू करने की मांग की है।
केन्द्रीय मंत्री को 21 सितम्बर को लिखे गये पत्र में बघेल ने कहा है कि बिलासपुर उत्तर छत्तीसगढ़ का व्यावसायिक और आर्थिक केन्द्र है। इसे न्यायधानी के रुप में जाना जाता है और प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण जिलों में से एक है जो उत्तरी छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों को जोड़ता है। यह कोल इंडिया के अधीन दक्षिण पूर्व कोलफील्ड्स लिमिटेड का मुख्यालय भी है साथ ही यहां दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन मुख्यालय भी है। सीपत मे स्थापित एनटीपीसी बिजली उत्पादन का एक प्रमुख केन्द्र है। छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था में बिलासपुर की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है। यदि बिलासपुर का हवाई सेवा के जरिये दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई जैसे महानगरों से जोड़ा जाये तो न सिर्फ व्यापार बल्कि पर्यटन और स्वास्थ्य सेवाओं के लिये भी लाभकारी होगा।
मुख्यमंत्री बघेल ने केन्द्रीय मंत्री से मांग की है कि बिलासपुर को जल्द ही महानगरों की हवाई सेवा से जोड़ा जाये।