रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सीएम ने सरकार और राज्यपाल के बीच टकराव को लेकर कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने से कोई नहीं रोक सकता है… राज्यपाल ने कुछ जानकारी मांगी है, वह उन्हें दे दी जाएगी…इसके साथ ही पूर्व सीएम रमन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि बैक डोर से शासन चलाने की कोशिश रमन सिंह को नहीं करनी चाहिए… प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम भूपेश ने कृषि कानून के बारे में चर्चा किया. उन्होंने केद्रीय मंत्री संजीव बालियान के बयान पर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री ने कृषि कानून को लेकर चुनौती दी थी. जिस पर सीएम ने कहा कि हमारे मंत्री ने चुनौती पहले ही स्वीकार की थी. लेकिन कोई बहस करने नहीं आया.
सीएम भूपेश ने कहा कि कृषि कानून नहीं, बल्कि पूजीपतियों को लाभ देने का कानून है…धान खरीदी करने के लिए कार्य एफसीआई का है. लेकिन राज्य द्वारा बेचने वाले धान को सीमित क्यों किया… 2014 में मोदी सरकार ने कहा कि जो राज्य सरकार बोनस देगा, उस राज्य से अधिक धान खरीदी नहीं किया जाएगा.. बचा धान कहां जाएगा. बोनस देने वाले राज्य का अनाज खरीदना केंद्र ने जून 2014 में बंद कर दिया. इसके बाद हमने आंदोलन किया. फरवरी 2019 में कार्यशाला आयोजित की गई.इथेनॉल बनाने के काम पर चर्चा की गई. धान से इथेनॉल बनाने की अनुमति की मांग की गई. हम लगातार मांग करते रहे, तब जाकर केंद्र सरकार ने इस मांग को माना है. इथेनॉल 54 रुपये की दर से खरीदेंगे. 4-6 कंपनियों से MOU हो चुका है. शुगर और धान से इथेनॉल बनाएंगे. केन्द्र बैक फुट पर है. केंद्र सरकार कृषि कानून से किसानों को खत्म करना चाहते हैं. देर सबेर एमएसपी बंद करेगी. धान बेचने में दिक्कत न हो, इसलिए इथेनॉल बना रहे हैं.