रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को जगदलपुर दौरे पर रवाना हुए. सीएम बघेल लालबाग में झीरम शहीद स्मारक की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही वे पूरे बस्तर क्षेत्र के लोगों को 562.77 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे. इसमें 158 कार्यों का लोकार्पण और 224 कार्यों का शिलान्यास करेंगे.इससे पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम भूपेश ने अपने दौरे को लेकर जानकारी दी. मरवाही उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा, मरवाही कांग्रेस का गढ़ रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार ने जो विकास कार्य किए उसका प्रसाद चुनाव परिणाम के रूप में मिलेगा. छत्तीसगढ़ में पिछली सरकार का विकास का पैमाना ईट गारे का था. गिट्टी और सिमेंट का था, कमिशन का था.उन्होंने कहा, हमारे पैमाने में व्यक्ति हैं. हर व्यक्ति को उसका हक मिलना चाहिए. जो स्कूली बच्चे हैं उसे पढ़ाई का अवसर मिलना चाहिए. वह सुपोशित हों, स्वस्थ हों. युवाओं को रोजगार मिले, किसानों को धान मिले, महिलाओं का सम्मान हो. चाहे वो व्यवसाई हो या उद्योगपति हो सभी का विकास हो, लेकिन उसके मूल में व्यक्ति हो.सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कोरोना के चलते बड़ा आयोजन नहीं होगा. उन्होंने बताया कि सीएम हाउस में छोटे स्तर पर समारोह का आयोजन होगा, जिसमें राहुल गांधी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here