मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एक अगस्त को बिलासपुर आ रहे हैं। स्काई योजना के तहत प्रदेश में 50 लाख मोबाइल बांटने की योजना के तहत बिलासपुर में यह कार्यक्रम रखा गया है। जिले में 80 हजार मोबाइल फोन वितरित किए जाएंगे।

कलेक्टर पी. दयानंद ने आज दोपहर मुख्यमंत्री की सभा करने के लिए उपयुक्त स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने इसके लिए लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान का मुआयना किया, लेकिन बारिश के कारण वहां पानी भरने की आशंका देखते हुए वहां सभा नहीं कराई जाएगी।

इसके पहले उन्होंने पुलिस ग्राउंड का निरीक्षण कर लिया था, जहां सभा होगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कॉलेज की छात्र-छात्राओं को स्काई योजना के तहत मुफ्त मोबाइल फोन का वितरण करेंगे। इसके अलावा वे एनसीएस बिल्डिंग का भी उद्घाटन करेंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here