बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल सोमवार 4 अप्रैल को शाम रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर सेना के कब्जे वाली जमीन के हस्तांतरण की मांग करेगा। आज मुख्यमंत्री कार्यालय से इस बारे में सूचना समिति को प्राप्त हुई है।

वहीं लगातार चल रहा धरना आंदोलन आज जारी रहा। समिति के सदस्यों ने चैत्रिचंद एवं नववर्ष, नवरात्रि पर्व के अवसर पर जनसामान्य को बधाई दी। आज के धरना आंदोलन में आगमन के क्रम से राकेश शर्मा, सुदीप श्रीवास्तव, सुशांत शुक्ला, नवीन वर्मा, राघवेंद्र सिंह, मनोज़ श्रीवास, बद्री यादव, रशीद बक्श, केशव गोरख, प्रदीप राही, महेश दुबे, रंजीत खनूजा, शिवा मुदलियार, गोपाल दुबे, नरेश यादव, मोहन जायसवाल, दिनेश निर्मलकर, मोहसीन अली और अकील अली शामिल थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here