बिलासपुर। पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि बिलासपुर में डायरिया से लगभग सौ लोग पीड़ित हो चुके हैं और कई की हालत गंभीर है। यह हाल पूरे जिले में है। पीने का पानी कटी, टूटी पाइप लाइन नालियों से होकर जा रहा है जिसके कारण लोग बीमार हो रहे हैं। कम उम्र के बच्चे भी हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं।
पांडेय ने कहा कि सरकार फोटो खिंचाकर खानापूर्ति कर रही है। इससे समस्या का समाधान नहीं निकलने वाला है। सरकार ने अमृत मिशन की पाइप लाइन पूरे शहर में बिछाई है और जल जीवन मिशन में तो करोड़ों के काम हुए हैं, फिर पाइप लाइन कहां गई। पैसे कहां खर्च हो गए मुख्यमंत्री जांच कराए। सरकार के पास अगर पाइप लाइन के लिए पैसा नहीं है तो हाल ही में छत्तीसगढ़ पहुंचे 16वें वित्त आयोग से राशि मांगे। आखिर यहां डबल इंजन की सरकार है। पांडेय ने कहा कि शहर की समस्या तो फिर भी दिख रही है लेकिन गांवों में हालत ज्यादा खराब है और कोई सुधार नहीं हो रहा है। सरकार को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए क्योंकि लोगों के जीवन से जुड़ा मुद्दा है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here