बिलासपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 12 अगस्त को बिलासपुर में होने वाले ‘स्वच्छता संगम-2025’ में शामिल होंगे। इस मौके पर वे छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाली स्वच्छता दीदियों का पद-प्रक्षालन कर सम्मान करेंगे। साथ ही, स्वच्छ सर्वेक्षण-2024-25 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को भी सम्मानित करेंगे।
9 हजार स्वच्छता दीदियां और राज्यभर के जनप्रतिनिधि होंगे शामिल
‘स्वच्छता संगम’ में राज्य के सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और 9 हजार स्वच्छता दीदियों को बुलाया गया है। यहां स्वच्छता और शहरी सौंदर्यीकरण के मानकों को बढ़ाने के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की शुरुआत होगी।
46 शहरों में एक साथ ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स सुविधा
कार्यक्रम में बिरगांव, भिलाई-चरोदा और धमतरी नगर निगम समेत 46 शहरों में जीआईएस आधारित ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स पोर्टल लॉन्च किया जाएगा। इससे लोग घर बैठे संपत्ति कर जमा कर सकेंगे और कर वसूली की गति भी बढ़ेगी।
24 कार्यों का लोकार्पण, 25 का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री 63.57 करोड़ रुपये के 24 कार्यों का लोकार्पण और 197 करोड़ रुपये के 25 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इनमें प्रमुख हैं—
- नूतन चौक का व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स
- कोनी का एसटीपी
- इंजीनियरिंग कॉलेज का कन्या छात्रावास
- नगोई बस्ती से मोढ़े नाका और उसलापुर-दैजा मार्ग का चौड़ीकरण
- मंगला भैंसाझार से लोखंडी फाटक तक टू-लेन सड़क
- 11 गांवों में नल-जल योजना
भूमिपूजन में दयालबंद नालंदा परिसर और एकेडमिक ब्लॉक, गौरव पथ, अटल पथ, मंगला चौक से आजाद चौक सड़क, अरपा नदी पर पुल, मनियारी नदी पर पुल, जल आपूर्ति उन्नयन, बुटेना-धौंराभाटा सड़क, आदर्श महाविद्यालय भवन, ऑडिटोरियम और कई अन्य सड़क-पुल निर्माण भी शामिल हैं।
कार्यक्रम बहतराई स्थित इंडोर स्टेडियम में होगा, जिसमें 260 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जाएगा। इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, धर्मजीत सिंह, दिलीप लहरिया, सुशांत शुक्ला, अटल वास्तव और बिलासपुर की महापौर पूजा विधानी मौजूद रहेंगे।