बिलासपुर। कोल इण्डिया ने एसईसीएल में खुली भर्ती अंतर्गत परीक्षा उत्तीर्ण कर विभिन्न कैडर के 138 प्रबंधन प्रशिक्षु नियुक्त किये हैं। इसके अंतर्गत सिविल विभाग में 10 प्रबंधन प्रशिक्षु, इलेक्ट्रिकल विभाग में 34, फाईनेन्स एण्ड एकाउन्ट विभाग में 41, मार्केटिंग एण्ड सेल्स विभाग में 5, मटेरियल मैनेजमेंट विभाग में 6, मेकेनिकल विभाग में 6, पर्सनल एण्ड एचआर विभाग में 4 एवं सिस्टम विभाग में 8 प्रबंधन प्रशिक्षु की पदस्थापना की गई है।
प्रबंधन प्रशिक्षुओं हेतु यह परीक्षा वर्ष 2019 में ऑनलाइन आयोजित की गई थी। उत्तीर्ण प्रतिभागियों का साक्षात्कार वर्ष 2020 में रखा गया था। कोरोना महामारी के बीच परीक्षा प्रक्रिया पूरी करना चुनौती भरा था ।
एसईसीएल प्रबंधन को आशा है कि नवनियुक्त प्रबंधन प्रशिक्षुओं के कार्य संचालन में जुड़ने से कम्पनी की कार्यक्षमता व दक्षता में वृद्धि होगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here