बिलासपुर। नया वेतन समझौता लागू होने के बाद कोल इंडिया के कर्मचारियों को करीब 23 महीने का बकाया मिलेगा। इसी जुलाई माह से उनको नया वेतन मिलना शुरू हो गया है। प्रत्येक कोयला कर्मी के वेतन में प्रति माह 10 से 50 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। अब कोयला कर्मी नए वेतनमान के आधार पर बकाये का इंतजार कर रहे हैं। यह राशि 1.90 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये तक होगी।
कर्मचारियों के लिए नया वेतनमान 1 जुलाई 2021 से लागू किया गया है। कर्मचारियों को कन्वेंशन और हाउस रेंट के अलावा अन्य भत्तों का बकाया भी दिया जाएगा। जिन कर्मियों का बेसिक 1807 रुपये हो जायेगा, बढ़ोतरी के बाद उनका बेसिक 2849 रुपये प्रतिदिन हो गया है। वेतन वृद्धि के बाद 47000 ग्रेड पे वाले कर्मचारियों का मूल वेतन 74091.22 रुपये हो गया है।
इनका बकाया करीब 3.41 लाख रुपये होगा। इस बेसिक के बाद अंडरग्राउंड में काम करने वाले कर्मियों का बकाया करीब 4.27 लाख रुपये हो सकता है। वेतन समझौते के बाद विलम्बित श्रमिकों की दैनिक मजदूरी 3653.85 रुपये से बढ़कर 5759.96 रुपये हो गई है। जिन कर्मियों का वेतन 95000 बेसिक था, उनका मासिक वेतन 1 लाख 49 हजार 758 रुपये के करीब हो गया है। इन कर्मियों को करीब 6.95 लाख रुपये का एरियर मिलेगा। इस बेसिक में भूमिगत काम करने वाले कर्मियों को एरियर के रूप में 8.60 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा।
वेतन समझौता-11 में कोयला कर्मियों को करीब 23 फीसदी न्यूनतम गारंटी लाभ मिला है। भत्ता और अन्य सुविधाएं जुड़ने पर यह और अधिक हो जाती है। एक मार्च 2023 को डेली वर्करों का 1011.27 रुपए बेसिक 1594.18 रुपए प्रतिदिन हो गया है। एरियर के तौर पर उन्हें करीब 1.92 लाख रुपये मिलेंगे। इस बेसिक में अंडरग्राउंड में काम करने वाले कर्मियों का बकाया करीब 2.39 लाख रुपये होगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here