कोरबा। जिले के दादर खुर्द गांव में किराए पर रहने के लिए आया एक परिवार उस वक्त दहशत में आ गया जब चौखट के पास एक कोबरा निकल आया और घंटों फन फैलाकर बैठ गया। डरा हुआ पूरा परिवार तब तक एक अलमारी के ऊपर बैठा रहा, जब तक रेस्क्यू टीम ने आकर कोबरा को कब्जे में नहीं ले लिया।
प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ-साथ कोरबा में भी अचानक मौसम बदला है। बारिश के चलते लोगों के घरों में सांप निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। दादर खुर्द गांव आकर मजदूरी करने के लिए कल एक परिवार ने किराए का मकान लिया। शाम के वक्त परिवार की महिला सरस्वती यादव जब खाना बनाने के लिए रसोईघर की ओर आगे बढ़ी तो ठीक चौखट पर 5 फीट लंबा कोबरा सांप वहां फन फैलाए बैठा मिला। उसे देखते ही महिला की चीख निकल गई। उस समय उसका पति और बेटा भी घर में ही थे। अपनी जान बचाने के लिए सभी घर में बनी सीमेंट की अलमारी के ऊपर चढ़कर बैठ गए। इधर कोबरा हिलने-डुलने का नाम नहीं ले रहा था। उन्हें डर लगने लगा कि सांप अलमारी के ऊपर ना चढ़ने लग जाए। उन्होंने मोबाइल फोन के जरिये पड़ोसियों को सूचना दी। इसके बाद स्नैक रेस्क्यू टीम के जितेंद्र सारथी वहां पहुंचे। टीम के साथ मिलकर कुछ ही देर में उन्होंने कोबरा को सुरक्षित एक डिब्बे में बंद कर लिया। इसके बाद सरस्वती यादव के परिवार के लोगों की जान में जान आई और सभी अलमारी से नीचे उतरे। कोबरा को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है। किराए के मकान में पहले ही दिन का बुरा अनुभव देखते हुए सरस्वती यादव के परिवार ने आज मकान बदल लिया है।