तखतपुर। नगरपालिका चुनाव में नामांकन पत्र लेने के दौरान अमानत राशि के रूप में जमा किये गये तीन हजार रुपये के सिक्कों को तहसील कार्यालय ने जस-का-तस वापस लौटा दिया।

पार्षद पर विजयी प्रत्याशी टेकचंद कारडा अपनी अमानत राशि वापस लेने गये। नामांकन के दौरान उन्होंने अमानत राशि सिक्कों में जमा किया था, जिसकी खूब चर्चा उस समय हुई थी। इन सिक्कों को गिनने में काफी समय लगा था। कारडा यह देखकर हैरान रह गये कि तहसील कार्यालय ने उनके वे सिक्के संभालकर रखे थे जिन्हें वैसे ही उनको वापस दिया गया। दरअसल, नामांकन की रकम को कोषालय में जमा कर दिया जाना था लेकिन सिक्कों का बोझ नहीं लेने के मकसद से जमा नहीं किये गये और प्रत्याशी को लौटाने के लिए रख लिया गया था। उनके साथ पहुंचे एक अन्य प्रत्याशी दिलीप तोलानी ने भी मांग की कि उन्हें भी वही रुपये लौटाये जाएं जो उन्हें सीरिज के अनुसार जमा किया था।  हालांकि उनकी यह मांग पूरी नहीं हो सकी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here