बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सभागार में आज संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। प्राधिकरण के सदस्य सचिव सिद्धार्थ अग्रवाल ने यह वाचन कराया। इस अवसर पर संविधान के महत्व और उसकी विशेषताओं की जानकारी भी दी गई।
विधिक सहायता अधिकारी एस.एस.दुबे बताया कि कार्यक्रम में न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा 150 पैरालीगल वालिंटियर्स उपस्थित थे।