दिव्यांगों के लिए हर मतदान केन्द्र में होगा व्हील चेयर रैम्प, वीवीपैट में मतदाताओं को सात सेकण्ड तक दिखाई देगा अपना चुनाव चिन्ह
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर पी. दयानंद ने आज राजनैतिक दलों की बैठक में उनसे विधानसभा चुनाव 2018 के लिए बूथ लेवल एजेंटों का नाम तय कर जल्द से जल्द सूची जमा करने का अनुरोध किया। जिले के कई बूथों के नाम परिवर्तित कर दिए गए हैं, जिसकी जानकारी राजनैतिक दलों को दी गई। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में तृतीय लिंग और दिव्यांगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने का अनुरोध किया। हर एक बूथ में दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर व रैम्प रखे जाएंगे। मतदान के प्रति जागरूक करने कुष्ठ रोगियों के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 7 सितंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये मिले आवेदनों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही सभी लोगों के लिये ईवीएम और वीवीपैट का प्रदर्शन लगातार किया जा रहा है। मतदाता मतदान करने के बाद वीवीपैट में 7 सेकण्ड तक चुनाव चिन्ह की पर्ची देख सकेगा। बैठक में अपर कलेक्टर बी.एस.उईके, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित अग्रवाल, एसडीएम बिलासपुर देवेन्द्र पटेल सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल थे।