बिलासपुर। एक अगस्त को बकरीद और तीन अगस्त को रक्षाबंधन मनाने के लिये बाजार खोले जा सकेंगे। लॉकडाउन की अवधि 31 जुलाई की शाम को चार बजे समाप्त हो जायेगी जिसे फिलहाल आगे नहीं बढ़ाया जायेगा।
विधायक शैलेष पांडेय को जिला कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने यह जानकारी दी। विधायक पांडेय ने आज कलेक्टर से मुलाकात कर इस बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि शहर के बहुत से व्यापारी ईद और राखी के लिये पूंजी लगा चुके हैं। लोगों को पर्व में खरीदारी भी करनी है। ऐसे में उन्हें छूट मिलनी चाहिये। विधायक ने नागरिकों से अपील की है कि लॉकडाउन खुलने के बाद बाजार में अनावश्यक भीड़ न लगायें और सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क के नियम का पालन करें।