कबीरधाम (कवर्धा)। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में कलेक्टर और एसपी के बीच सुरक्षा को लेकर समन्वय की कमी खुलकर सामने आ गई है। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल को आधिकारिक पत्र लिखा है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला प्रदेश के गृह मंत्री और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के ही क्षेत्र का है, इसलिए चर्चा और भी तेज हो गई है।

कलेक्टर ने अपने पत्र में लिखा है कि 15 और 19 अगस्त की रात करीब डेढ़ बजे उनके सरकारी बंगले का घेराव किया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि उस समय पेट्रोलिंग पार्टी क्या कर रही थी और रात में इतनी बड़ी संख्या में लोग कैसे इकट्ठा हो गए? कलेक्टर ने कहा कि यह पुलिसिंग में गंभीर त्रुटि को दर्शाता है और भविष्य में किसी अप्रिय घटना की आशंका भी बढ़ाता है।

पत्र में कलेक्टर ने उल्लेख किया है कि 15 अगस्त को रात 1.30 बजे 20-25 लोगों का समूह उनके निवास के पास धरना देने पहुंचा था। इसी तरह 19 अगस्त की रात भी 25-30 लोगों ने बंगले के आसपास घेराव किया। कलेक्टर का कहना है कि यह बेहद संवेदनशील स्थिति है क्योंकि उनके बंगले के पास ही जिला न्यायाधीश और एसपी का भी निवास है।

कलेक्टर वर्मा ने एसपी से आग्रह किया है कि रात में समूहों में घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए और उनके निवास के आसपास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह का धरना-प्रदर्शन दोबारा न हो।

इस पूरे मामले ने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है और कलेक्टर-एसपी के बीच तालमेल की कमी जिलेभर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here