‘मतदान हक़ ही नहीं, फ़र्ज भी है’

स्वीप कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिशत मतदान के लिए बिलासपुर जिले में अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर पी. दयानंद रविवार की सुबह स्वामी विवेकानंद उद्यान, कंपनी गार्डन पहुंचे और उन्होंने सैर कर रहे लोगों से मतदान की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि हम मतदान करके ही बेहतर प्रत्याशी को चुन सकते हैं। मतदान लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। यह हमारा अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है। कलेक्टर ने वोट तो देना ही है, नारा देते हुए शत-प्रतिशत मतदान की अपील की। कंपनी गार्डन में स्वास्थ्य लाभ के लिए पहुंचे नागरिकों को उन्होंने मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। निदान संस्था की ओर से कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन इस अवसर पर किया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here