बिलासपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ सारांश मित्तर ने कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ते संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु समस्त स्कूल एवं कालेजों को विद्यार्थियों के लिये बंद रखे जाने के संबंध में आदेश प्रसारित किया था। इस आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए बिलासपुर जिले में स्थित कॉलेजों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन किये जाने की शर्त पर खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है।

ज्ञात हो कि पूर्व के आदेश में कॉलेजों को भी बंद करने के लिये कहा गया था जिसके चलते बुधवार को कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों को लौटा दिया था। इस समय कॉलेजों में आंतरिक परीक्षायें भी हो रही हैं, जिन्हें कुछ कॉलेजों ने रोक दिया।

स्कूलों को बंद रखने का निर्णय यथावत रखा गया है। पर, 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं के कोविड टीकाकरण के लिये इन्हें खोलने का आदेश दिया गया है। जो बच्चे स्कूलों में नहीं पढ़ते हैं, वे भी इन केंद्रों में टीकाकरण करा सकते हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here