मुंगेली। स्थानीय सिटी होटल के संचालक ने एक पत्रकार के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।
शिकायतकर्ता सिटी होटल के संचालक हीरासिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि विगत कई दिनों से कोविड के चलते जिले में लॉकडाउन लगा हुआ है, जिससे उनके होटल को आबकारी विभाग ने सील किया है। इस दौरान आकाश दत्त मिश्रा जो खुद को पत्रकार बताता है के द्वारा कर्मचारियों से मुफ्त में शराब की मांग की जाती है और अभी भी की जा रही है। होटल सील होने के कारण हमारे कर्मचारी उन्हें शराब उपलब्ध कराने में असमर्थता जताते हैं, तो नाराज होकर होटल के कर्मचारियों को धौस देते हैं कि तुम्हारे होटल को बदनाम कर दूंगा, झूठे केस में फंसा दूंगा। तुम लोग मुंगेली जिले में होटल नहीं चला पाओगे। होटल संचालक ने मामले में उचित कार्रवाई की गुहार पुलिस अधीक्षक से करते हुए न्याय की मांग की है।