मस्तूरी तहसील के ग्राम केवराडीह के दो दर्जन किसानों पर ऐसा कर्ज चढ़ गया है, जो उन्होंने कभी लिया ही नहीं। इन किसानों के नाम पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने जालसाजी कर ऋण लिया है। इसकी शिकायत करने सभी लोग आज पुलिस महानिरीक्षक के पास पहुंचे थे।

इन किसानों ने अपनी शिकायत में कहा है कि कुछ फर्जी व्यक्तियों ने जालसाजीकर फर्जी पर्ची बनवाई और बी 1 खसरा निकाला तथा ग्रामीण बैंक चिल्हाटी में दस्तावेज जमा कर उनके नाम से कर्ज ले लिया।

पीड़ित कृषकों में चंद्रिका बाई, संतराम, शशिकुमार, विजय कुमार, मोहन, कार्तिक, पुनीत राम, कृष्ण गोपाल, भगेला, राजेन्द्र कुमार, भागमती, मंगलू, अजय कश्यप, कार्तिक (त्रिलोचन), महेत्तर, परसन, दामोदर, रम्हई, चंदबली, कौशिक कुमार, अंजोरा बाई आदि शामिल हैं। कुछ किसानों के नाम पर दो-दो बार कर्ज निकाले गए हैं।

इन सभी किसानों ने आज पुलिस महानिरीक्षक से मिलकर मांग की है कि दोषियों का पता लगाकर उसे न सिर्फ गिरफ्तार किया जाए बल्कि फर्जी ऋण से उन्हें मुक्त किया जाए।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here