बिलासपुर । इंटक व कांग्रेस से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ता विश्वास ओत्तलवार का बीती रात अपोलो अस्पताल में 78 वर्ष की आयु में देहावसान हो गया। उनके निधन से कांग्रेसजनों में शोक का वातावरण है।
तिलकनगर निवासी ओत्तलवार का जन्म 14 मई 1942 को हुआ था। संयुक्त मध्यप्रदेश के दौरान वे कांग्रेस की, विशेषकर मजदूर कांग्रेस, इंटक की राजनीति में बेहद सक्रिय थे। वे हाईकोर्ट व जिला न्यायालयों के बेहद काबिल अधिवक्ताओं में गिने जाते थे। उनका कांग्रेस नेता विद्याचरण शुक्ल, दिग्विजय सिंह, बिसाहूदास महन्त, बीआर यादव आदि से करीबी सम्बन्ध था। वे वर्षों तक मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी में सदस्य रहे तथा संभागीय तथा जिला स्तर पर कई दायित्वों को संभाला। वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महन्त के भी वे करीबी रहे। ओत्तलवार औद्योगिक इकाईयों में मजदूरों के अधिकारों को लेकर लगातार लड़ाई लड़े। उनके लिये वे प्रायः मुफ्त में मुकदमे लड़ा करते थे।
तीन दिन पहले उन्हें कोरोना संक्रमित पाये जाने पर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर रात उनका वहां देहावसान हो गया। प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनका अंतिम संस्कार कराया।