बिलासपुर। कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि सरकार माफिया राज पर लगाम लगाने में असफल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में हर आवश्यक वस्तु की कालाबाज़ारी और महंगाई बढ़ गई है, जिससे जनता परेशान है।
शैलेष पांडेय ने कहा कि सब्ज़ियाँ, अनाज, फल और खाद्य तेल जैसी आवश्यक वस्तुएं महंगी हो गई हैं, और अब रेत भी सोने के दाम पर बेची जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जनता की कोई नहीं सुन रहा है और विकास के नाम पर गरीबों पर बुलडोज़र चलाया जा रहा है। पांडेय ने कहा, “भाजपा केवल हवा-हवाई सुशासन दिखा रही है, वास्तव में कहीं भी कोई सुशासन नहीं है।”
पांडेय ने भाजपा पर सत्ता पाने के लिए बड़े-बड़े नारे देने का आरोप लगाया, जैसे “अच्छे दिन आएंगे” और “बहुत हो गई महंगाई की मार,” लेकिन वास्तविकता में जनता को केवल निराशा मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भोली जनता ने भाजपा पर विश्वास किया, लेकिन आज प्रदेश और देश की स्थिति बदतर हो गई है।
शैलेष पांडेय ने रेत माफिया के पूरे प्रदेश में सक्रिय होने और सरकार के घुटने टेकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कमीशनखोरी का खेल बढ़ गया है और माफिया मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि माफिया राज पर लगाम लगाई जाए और जनता की भलाई के बारे में सोचा जाए। पांडेय ने कहा, “दस साल से हम सभी देख रहे हैं कि क्या हो रहा है, और अब वक्त आ गया है कि सरकार ठोस कदम उठाए।”
जल जीवन मिशन में धांधली का आरोप
पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने जल जीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि लगभग 45 लाख परिवारों को जल कनेक्शन देना था और पानी की पाइप लाइन और टंकी आदि बनानी थी, लेकिन बीजेपी की सरकार केवल कागज़ों में ही पानी पिला रही है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में धांधली करना जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डायरिया और पीलिया फैलने की मुख्यमंत्री से जांच की माँग की थी। उन्होंने कहा, “डबल इंजन की सरकार का मतलब डबल भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी हो रही है। जल जीवन मिशन एक महत्वपूर्ण योजना है, लेकिन सरकार की लापरवाही का ख़ामियाज़ा जनता को भुगतना पड़ रहा है।” पांडेय ने कहा कि सरकार केवल कागज़ों में काम कर रही है, जिससे डायरिया जैसी बीमारियाँ फैल रही हैं और सरकार को शर्म आनी चाहिए।