बिलासपुर. जून महीने में दूसरी बार सत्ता पर बैठे कांग्रेस नेताओं की गुंडागर्दी सामने आई है। इस बार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्रैफिक जवान का मोबाइल छीन लिया, धक्का मुक्की की और गंदी गालियां दी। पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने थारवानी पर कई धाराओं में अपराध दर्ज किया है। पुलिस उसकी तलाश भी कर रही है।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि श्रीकांत वर्मा मार्ग पर ड्यूटी कर रहे एक ट्रैफिक जवान जिसका नाम रामकुमार रजक बताया गया है, को रेलवे इलाके के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोती थारवानी गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। थारवानी ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। जवान फोन को वापस करने के लिये गिड़गिड़ा रहा है। थारवानी को जवान को धक्का देते हुए देख लेने और झापड़ मारने की धमकी देते हुए भी देखा जा सकता है।
मालूम हुआ है कि थारवानी ने रांग साइड पर स्कूटर चलाई थी, जिससे सिपाही को टक्कर लग गई। रोकने के बाद थारवानी बौखला गये और उन्होंने ट्रैफिक जवान के साथ बदसलूकी की। थारवानी को विधायक शैलेष पांडे का समर्थक माना जाता है। महीने भर के भीतर यह दूसरा मौका है जब सत्ता में बैठे कांग्रेस नेताओं की गुण्डागर्दी और बदसलूकी सामने आई है। पुराना बस स्टैंड की दुकान खाली कराने के लिये प्रापर्टी डीलर अभय बरूआ के साथ मिलकर मारपीट करने वाले युवक कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष शिवा नायडू तथा महासचिव ऋषि कश्यप को बीते 10 जून को पार्टी से निलम्बित किया गया था।
ट्रैफिक जवान के साथ ड्यूटी के दौरान चौराहे पर हुई इस घटना को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। जवान द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद तारबाहर थाने में थारवानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 353, 332, 294 तथा 506 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here