बिलासपुर। त्योहारों के समय 58 ट्रेनों को फिर से रद्द करने के रेलवे के फैसले का विरोध करते हुए कांग्रेस नेताओं ने आज रेल मंत्री का पुतला फूंका।
सत्यम चौक में आज दोपहर किए गए प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि हिंदू भगवानों के नाम पर वोट मांगने वाली सरकार तीजा और गणेश चतुर्थी के पहले 58 ट्रेनों को रद्द कर हिंदू त्योहार विरोधी अपनी मानसिकता को प्रदर्शित कर रही है। सांसद अरुण साव प्रदेश अध्यक्ष भी हैं, उनके क्षेत्र से 58 ट्रेनें रद्द हो गई फिर भी वे चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। कांग्रेस नेता महेश दुबे ने कहा कि लगातार ट्रेनों को रद्द करना यह बताता है कि रेल प्रशासन केवल बड़े औद्योगिक घरानों के लिए काम कर रहा है। सांसद और भाजपा अध्यक्ष ने ट्रेनों को बंद करवा कर अपने संसदीय क्षेत्र की बहनों माताओं को एक अच्छा तोहफा दिया है। या तो वे ट्रेनों को चालू करवाएं या जनता के साथ आंदोलन में शामिल हो।
प्रदर्शन में शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष धर्मेश शर्मा, महामंत्री देवेंद्र सिंह बाटू, समीर अहमद, दिलीप पाटिल, नसीम खान सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि रेलवे ने 29 अगस्त तक 65 ट्रेनों को बंद किया था इसके बाद 30 अगस्त से फिर 1 सप्ताह के लिए 58 ट्रेनों को बंद करने की घोषणा की है। बीते कई महीनों से यात्री ट्रेनों को लगातार बंद किया जा रहा है।आ इसकी वजह कोयला परिवहन रेलवे लाइन की मरम्मत को बताया जाता है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here